Lakshadweep Visit: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से भारत का यह खुबसूरत द्वीप काफी चर्चा में आ गया है. भारतीय यहां पर छुट्टियां मनाने का प्लान तक करने लगे है. हाल के समय में ट्रिप प्लान करने वाली वेबसाइटों पर लक्षद्वीप द्वीप को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है.
कोच्चि को लक्षद्वीप का प्रवेश द्वार माना जाता है. लकिन क्या आपको पता है कि लक्षद्वीप का विजिट करने की लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होने वाली है. यदि आप लक्षद्वीप पर जाकर घुमने का आनंद लेना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट को अपने साथ अवश्य ले जाना होगा.
लक्षद्वीप जाने के लिए परमिट की आवश्यकता:
यदि आप लक्षद्वीप ट्रिप का प्लान कर रहे है तो आपको इसके लिए परमिट की आवश्यका होगी. लक्षद्वीप के स्थानीय लोगों के अलावा भारतीय नागरिक को द्वीप पर घुमने के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परमिट की आवश्यकता होगी. ये परमिट भारतीय नागरिकों और विदेशी पर्यटकों पर समान रूप से लागू होते है.
कैसे करें परमिट के लिए आवेदन:
लक्षद्वीप द्वीपों की यात्रा के लिए आप दो तरीकों से परमिट के लिए आवेदन कर सकते है. आप ऑनलाइन मोड और ऑफ़लाइन मोड से अप्लाई कर सकते है. वैसे ऑनलाइन मोड का तरीका ज्यादा आसान है.
ऑनलाइन मोड:
ऑनलाइन माध्यम से परमिट हासिल करने के लिए आपको ePermit पोर्टल (https://epermit.utl.gov.in/pages/signup) पर विजिट करना होगा और अपनी जानकारी के अनुसार फॉर्म को भरना होगा. इसके बाद आपको विजिट करने वाले द्वीपों को चुनना होगा. इसके अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट को उपलोड करना होगा. जिसके बाद आपको यात्रा से 15 दिन पहले ई-मेल के जरिए परमिट मिल जाएगा.
ऑफलाइन मोड:
ऑफलाइन परमिट के लिए आपको फॉर्म लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट (http://www.lakshadweeptourism.com/contact.html) से हासिल करना होगा या फिर कावारत्ती में जिला कलेक्टर के कार्यालय पर विजिट करके हार्ड कॉपी प्राप्त करनी होगी. इसके बाद जरुरी जानकारी भरने के बाद इसे और कलेक्टर के कार्यालय में जमा करना होगा जिसके बाद आप लक्षद्वीप द्वीपों की यात्रा कर सकेंगे.
परमिट के लिए कितना लगेगा शुल्क:
परमिट के लिए सामान्य आवेदन शुल्क 50 रुपये है. 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए हेरिटेज शुल्क 100 रुपये देना होगा. वहीं 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों के लिए हेरिटेज फ़ीस 200 रुपये निर्धारित किया गया है.
किन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यका:
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- वैध आईडी प्रमाण की एक प्रति (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि)
- यात्रा का प्रमाण (उड़ान टिकट या नाव आरक्षण)
- होटल बुकिंग / रिसॉर्ट की डिटेल्स
इन द्वीपों का ले सकते है आनंद:
लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर आप विजिट नहीं कर सकते है लेकिन आप इन द्वीपों की यात्रा जरुर कर सकते है-
- मिनिकॉय
- काडिव
- कावारत्ती
- अगत्ती
- बांगरम
- कदमत
कैसे पहुंचे लक्षद्वीप?
लक्षद्वीप पहुंचने के लिए आपको कोच्चि से फ्लाइट लेनी पड़ेगी. कोच्चि से उड़ान द्वारा अगत्ती और बांगरम द्वीपों तक पहुंचा जा सकता है. इंडियन एयरलाइंस कोच्चि से उड़ानें संचालित करती है. कोच्चि से भारत और विदेश के अधिकांश हवाई अड्डों के लिए आगे की उड़ानें उपलब्ध हैं. अगाती द्वीप में ही हवाई पट्टी है. अगत्ती से अक्टूबर से मई तक मेले के मौसम के दौरान कावारत्ती और कदमत के लिए नावें उपलब्ध रहती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation