क्या है नेशनल एंटी-डोपिंग विधेयक 2021?

Jul 29, 2022, 15:35 IST

National Anti-Doping Bill 2021: एंटी-डोपिंग विधेयक 2021 एथलीटों, सहायक कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को खेल में डोपिंग में शामिल होने से रोकता है।

What is National Anti-Doping Bill 2021?
What is National Anti-Doping Bill 2021?

National Anti-Doping Bill 2021: 27 जुलाई, 2022 को लोकसभा ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पारित किया, जो एथलीटों, सहायक कर्मियों और अन्य लोगों को खेल में डोपिंग में शामिल होने से प्रतिबंधित करने का प्रयास करता है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा कि, "अब भारत ऐसे गिनेचुने देशों में शामिल होगा जिसका एंटी-डोपिंग कानून भी है और टेस्टिंग लैब भी होगा। खिलाड़ियों के सैम्पल्स भेजने को लेकर दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत को बल देगा’’

डोपिंग रोधी विधेयक 2021: प्रमुख विशेषताएं

डोपिंग का निषेध

डोपिंग रोधी विधेयक 2021 एथलीटों, सहायक कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को खेल में डोपिंग में शामिल होने से रोकता है।

सहायक कर्मियों में कोच, प्रबंधक, प्रशिक्षक, टीम स्टाफ, चिकित्सा कर्मी और एथलीट के साथ काम करने वाले या उसका इलाज करने वाले अन्य लोग शामिल हैं।

इन लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निम्नलिखित नियमों का कोई उल्लंघन न हो:

  • किसी एथलीट के शरीर में प्रतिबंधित पदार्थों या उनके निशान की उपस्थिति न हो
  • नमूना जमा करने से इंकार
  • निषिद्ध पदार्थों या विधियों की तस्करी या तस्करी का प्रयास
  • ऐसे उल्लंघनों की सहायता करना या उन्हें छिपाना।

चिकित्सीय उपयोग छूट

यदि किसी एथलीट को किसी विशेष चिकित्सा या फिर स्थिति के कारण किसी चिकित्सीय उपयोग छूट के लिए निषिद्ध पदार्थ या विधि की आवश्यकता होती है, तो वे राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी को आवेदन कर सकते हैं।

डोपिंग नियम उल्लंघन के नतीजे

एथलीट या एथलीट सहायक कर्मचारियों द्वारा एंटी-डोपिंग नियम उल्लंघन किया जाता है तो इसके परिणाम कुछ इस प्रकार हो सकते है-

  • जिसमें मैडल, अंक और पुरस्कार को जब्त करना और परिणाम डिस्क्वालिफाई हो सकते हैं
  • एक निर्धारित अवधि के लिए प्रतियोगिता या कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते है
  • वित्तीय प्रतिबंध

इन सब उल्लंघनो के परिणाम राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल द्वारा सुनवाई के बाद निर्धारित किए जाएंगे।

डोपिंग विरोधी पैनल

राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के नतीजों को निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल बनाएगा।। पैनल में एक चेयरपर्सन और चार उपाध्यक्ष और दस सदस्य शामिल होंगे।

राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला

राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला को प्रमुख डोप परीक्षण प्रयोगशाला माना जाएगा। केंद्र अधिक राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना कर सकता है।

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News