WHO ने माना कि अभी स्पष्ट नहीं कि ओमिक्रोन एडिशन बनता है अधिक गंभीर बीमारी का कारण
हालांकि, इस एजेंसी ने यह जोर दिया है कि, प्रारंभिक साक्ष्य बताते हैं कि इस वैरिएंट से पुन: संक्रमण का अधिक जोखिम हो सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी हाल ही में यह कहा है कि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नया ओमिक्रोन कोरोना वायरस एडिशन (संस्करण) अन्य SARS-CoV-2 वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रमणीय है या फिर, ओमिक्रोन अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है.
"प्रारंभिक आंकड़ों से यह पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है, लेकिन यह जरुरी नहीं कि, ओमिक्रोन के साथ विशिष्ट संक्रमण के परिणामस्वरूप ही इन कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या में वृद्धि हो रही है." - WHO.
हालांकि, इस एजेंसी ने यह जोर दिया है कि, प्रारंभिक साक्ष्य बताते हैं कि इस वैरिएंट से पुन: संक्रमण का अधिक जोखिम हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया पूर्ण टीकाकरण करवा चुके विदेशी छात्रों, कामगारों का करेगा स्वागत
WHO ने यह भी कहा है कि, वह तकनीकी विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है ताकि टीके सहित कोविड -19 बीमारी के खिलाफ मौजूदा प्रतिवाद पर उक्त वेरिएंट के संभावित प्रभाव को समझा जा सके.
WHO ने आगे यह कहा कि, "वर्तमान में यह सुझाव देने के लिए कोई जानकारी नहीं है कि, ओमिक्रोन से जुड़े लक्षण कोरोना वायरस के अन्य प्रकारों से अलग हैं."
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन एडिशन के बारे में WHO का बयान: प्रमुख विशेषताएं
- WHO ने अपने बयान में फिर यह कहा कि, "प्रारंभिक तौर पर रिपोर्ट किए गए संक्रमण विश्वविद्यालय के अध्ययनों में से थे – युवा व्यक्ति जिन्हें कोरोना वायरस की अधिक हल्की बीमारी होती है - लेकिन ओमिक्रोन एडिशन की गंभीरता के स्तर को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा."
- WHO ने आगे कहा कि, PCR परीक्षण ओमिक्रोन के साथ कोरोना संक्रमण का पता लगाना जारी रखते हैं - जिसे पहली बार इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था - और यह निर्धारित करने के लिए अध्ययन जारी है कि, क्या तेजी से एंटीजन डिटेक्शन परीक्षणों पर कोई प्रभाव पड़ता है,
- 'हम अफ्रीकी देशों के साथ खड़े हैं'.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत रविवार को दुनिया भर के देशों से नए ओमिक्रोन एडिशन पर चिंताओं के कारण दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर उड़ान प्रतिबंध नहीं लगाने का आग्रह किया है.
- अफ्रीका के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक, मत्शिदिसो मोएती ने दुनिया के विभिन्न देशों से यात्रा प्रतिबंधों का उपयोग करने से बचने के लिए विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों का पालन करने का आह्वान किया है.
- मोएती ने अपने एक बयान में यह कहा है कि, "यात्रा प्रतिबंध कोविड -19 के प्रसार को थोड़ा कम करने में भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन जीवन और आजीविका पर ये यात्रा प्रतिबंध भारी बोझ डाल सकते हैं." "अगर ये यात्रा प्रतिबंध लागू किए जाते हैं, तो उन्हें अनावश्यक तौर पर आक्रामक या घुसपैठ नहीं करना चाहिए, और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमों के अनुसार वैज्ञानिक रूप से आधारित होना चाहिए, जोकि 190 से अधिक देशों द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय कानून का कानूनी रूप से बाध्यकारी साधन है."
- मोएती ने अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों का पालन करने और जैसे ही इसकी राष्ट्रीय प्रयोगशाला ने ओमिक्रोन एडिशन की पहचान की, इसके द्वारा WHO को तुरंत सूचित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्रशंसा की.
- मोएती ने यह कहा कि, "इस नए एडिशन के बारे में दुनिया को सूचित करने में दक्षिण अफ्रीकी और बोत्सवाना सरकारों की गति और पारदर्शिता की सराहना की जानी चाहिए." "WHO अफ्रीकी देशों के साथ खड़ा है, जो जीवन बचाने वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य जानकारी को साहसपूर्वक साझा करने का साहस रखते हैं, जिससे COVID-19 के प्रसार से दुनिया की रक्षा करने में समय रहते मदद मिली है.”
अमेरिका के 'कोविड की उत्पत्ति के बौद्धिक मूल्यांकन' को चीन ने बताया वैज्ञानिक आधार रहित
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS