महिला और बाल विकास मंत्री ने 08 मार्च, 2021 को सूचित किया कि, उन्होंने अपने सभी प्रमुख कार्यक्रमों को, उनके बेहतर कार्यान्वयन के लिए, तीन अम्ब्रेला योजनाओं - मिशन शक्ति, मिशन पोषण 2.0, और मिशन वात्सल्य - के तहत वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है.
इस मंत्रालय के अनुसार, महिला और बाल विकास मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए यह कदम उठाया गया है.
वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार देश की आबादी में महिलाएं और बच्चे लगभग 67.7% हैं. महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण और संरक्षण के साथ-साथ, उनके संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना भारत के सतत और न्यायसंगत विकास के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है.
For effective implementation all major Schemes of Women and Child Development Ministry classified under 3 Umbrella Schemes viz. Mission Poshan 2.0, Mission Vatsalya and Mission Shakti https://t.co/Y7e0CLMCL8 @MinistryWCD @smritiirani @PIB_India @MIB_India
— PIB WCD (@PIBWCD) March 8, 2021
मिशन शक्ति
WCD मंत्रालय के अनुसार, मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तीकरण और संरक्षण के लिए जरुरी विभिन्न योजनाओं और नीतियों से मिलकर बनेगा. भारत सरकार ने वर्ष, 2021-2022 के बजट में इस योजना के लिए 3,109 करोड़ रुपये आबंटित किये हैं.
मिशन शक्ति के तहत आने वाली योजनायें होंगी
• वन-स्टॉप सेंटर
• महिला पुलिस वालंटियर
• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
• महिला हेल्पलाइन
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
मिशन पोषण 2.0
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यह बताया कि, सरकार मिशन पोषण 2.0 को लॉन्च करने के लिए पोषण अभियान और पूरक पोषण कार्यक्रम का विलय करेगी.
मिशन पोषण 2.0 पोषण सामग्री, आउटरीच, वितरण और परिणामों को मजबूत करने के तरीकों और उपायों पर ध्यान देगा. वर्ष, 2021-2022 के बजट में, सरकार ने मिशन पोषण 2.0 के लिए 20,105 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है.
मिशन वात्सल्य
इस मंत्रालय ने यह भी बताया कि, मिशन वात्सल्य पूरे देश में बाल कल्याण सेवाओं और बाल संरक्षण सेवाओं पर ध्यान देगा. केंद्र सरकार ने मिशन वात्सल्य के लिए वर्ष, 2021-2022 के बजट में 900 करोड़ रुपये आबंटित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation