विश्व आवास दिवस 2018 मनाया गया

विश्व आवास दिवस का आयोजन पहली बार केन्या की राजधानी नैरोबी में हुआ था. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसके माध्यम से शहरीकरण की वजह से गरीबी तथा पर्यावरण की समस्या पर प्रभाव को परिलक्षित किया जाता है.

Oct 1, 2018, 18:21 IST
World Habitat Day 2018
World Habitat Day 2018

अक्टूबर का पहला सोमवारः विश्व आवास दिवस

विश्व आवास दिवस 01 अक्टूबर 2018 को विश्व भर में मनाया गया. यह दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्त्व में मनाया जाता है. इस दिवस पर हमारे शहरों, कस्बों की स्थिति पर प्रकाश डाला जाता है और सभी को आश्रय प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल जाता है. इस दिवस का कार्य यह बताना भी है कि हमारे पास सभी शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की शक्ति और जिम्मेदारी है.

                          उद्देश्य:

इस दिवस का मनाने का मुख्य उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करना और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है.

 

वर्ष 2018 के लिए विश्व आवास दिवस की थीम नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Municipal Solid Waste Management) है.

विश्व आवास दिवस:

यह दिवस पहली बार वर्ष 1986 में मनाया गया था. विश्व आवास दिवस का आयोजन पहली बार केन्या की राजधानी नैरोबी में हुआ था. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसके माध्यम से शहरीकरण की वजह से गरीबी तथा पर्यावरण की समस्या पर प्रभाव को परिलक्षित किया जाता है.

विश्व आवास दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस विश्व के सभी देशों को अपने शहरों तथा महानगरों को भविष्य में सुनियोजित तरीके से बदलने तथा बसाने की जिम्मेदारी याद दिलाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे विश्व भर में छोटे-बड़े शहरों और महानगरों में आवास की स्थिति, घटती जगह और सबको छत की आवश्यकता तथा मौलिक अधिकार को रेखांकित करने का उद्देश्य निहित है.

अन्य जानकारी:

विश्व आवास दिवस एक वैश्विक अनुपालन है ना कि एक सार्वजनिक अवकाश है. 'आवास स्क्रॉल ऑफ ऑनर' पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र के मानव बस्ती कार्यक्रम (यूएनएचएसपी) द्वारा वर्ष 1989 से शुरू किया गया था. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य ऐसे कार्यों को प्रारंभ करना है जो संघर्षरत और बेघर लोगों की पीड़ा को न केवल समझ सके बल्कि उन्हें दूर भी कर सके. इसके अलावा मानव बस्तियों के पुनर्निर्माण में सहयोग कर सके और शहरी जीवन की गुणवत्ता के विकास में सहयोग दे सके.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News