03 मई: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
विश्व भर में 03 मई 2017 को अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था - क्रिटिकल माइंडस फॉर क्रिटिकल टाइम्स: शंतिपूर्ण समाज के लिए मीडिया की भूमिका
इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने पत्रकारों के खिलाफ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया ताकि विश्व में हर जगह शांति एवं न्याय की बरकरार रह सके.
गौरतलब है कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है.
मुख्य बिंदु
• चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आरंभ 1 मई को हुआ तथा यह 4 मई तक चलेगा.
• जेल में बंद स्वीडिश पत्रकार दवित इस्साक को वर्ष 2017 के यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
• यह वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पुरस्कार का 20वां वर्ष है. इसका आरंभ वर्ष 1997 में हुआ था.
• इसका नाम एक कोलंबियन पत्रकार गिलेरमो कानो इसाज़ा के नाम पर रखा गया. गिलेरमो को 17 दिसंबर 1986 को उसके समाचार पत्र के दफ्तर के बाहर मार दिया गया था.
• इसका आयोजन संयुक्त रूप से फ्रांस, ग्रीस और लिथुआनिया के स्थायी मिशन द्वारा किया जाता है.
यूनेस्को द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 मई को दिए जाने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस सम्मान को उस व्यक्ति अथवा संस्थान को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation