वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है.
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है और वैश्विक स्तर पर कुल स्टील उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. वर्ष 2018 में चीन का रॉ स्टील का उत्पादन 6.6 प्रतिशत बढ़कर 92.83 करोड़ टन पर पहुंच गया. वर्ष 2017 में यह 87.09 करोड़ टन था. ग्लोबल स्टील उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 50.3 फीसदी से बढ़कर 51.3 फीसदी हो गई है.
भारत के संदर्भ में रिपोर्ट
- वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कच्चे स्टील का उत्पादन वर्ष 2018 में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 10.65 करोड़ टन रहा, जो कि वर्ष 2017 में 10.15 करोड़ टन था.
- इस अवधि में जापान का उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटकर 10.43 करोड़ टन रह गया है.
- एन आंकड़ों के अनुसार भारत ने स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ दिया है.
- रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में ग्लोबल स्टील उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़कर 180.86 करोड़ टन रहा, जबकि वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 172.98 करोड़ टन था.
टॉप 10 स्टील उत्पादक देशों की सूची | |
देश | 2018 में स्टील उत्पादन (मिलियन टन)
|
चीन | 928.3 |
भारत | 106.5
|
जापान | 104.3
|
अमेरिका | 86.7
|
द. कोरिया | 72.5 |
रूस | 71.7 |
जर्मनी | 42.4 |
तुर्की | 37.3 |
ब्राजील | 34.7 |
ईरान | 25 |
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन
स्टील उत्पादन पर रिपोर्ट जारी करने वाली संस्था वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन दुनियाभर की स्टील कंपनियों, राष्ट्रीय-क्षेत्रीय संगठनों और स्टील रिसर्च संस्थानों का संघ है. इसमें 160 स्टील उत्पादक शामिल हैं. इसके सदस्य देश दुनिया की 85% स्टील का उत्पादन करते हैं.
यह भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्वास्थ्य के 10 संभावित खतरों की सूची जारी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation