विश्व पर्यटन दिवस प्रत्येक साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिवस का लक्ष्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना है की पर्यटन किस तरह से रोजगार निर्माण, स्थाई समाज तथा समावेशी विकास हेतु जरूरी है और पर्यटन कैसे प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए भी अहम हैं.
यह दिवस विश्वभर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर विश्वभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. विश्व पर्यटन दिवस का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है की पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटन के द्वारा अपने देश की आय को बढ़ाना है.
विश्व पर्यटन दिवस की थीम इस बार “टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल'' (Tourism and Jobs-A Better Future For All) है. इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2019 (World Tourism Day 2019) की मेजबानी भारत करने जा रहा है. विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी प्रत्येक साल अलग-अलग देश करते हैं. |
क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस?
विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत पर्यटन का महत्व तथा लोकप्रियता को देखते हुये की गई. पर्यटन के प्रति लोगों को को जागरूक करने हेतु संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन प्रत्येक साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम अलग-अलग रखता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया था. विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन साल 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था.
विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में करीब 1.65 अरब घरेलू पर्यटकों ने सैर की. पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में एक करोड़ पांच लाख पर्यटक भारत आये थे.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation