विश्व का पहला 3D–प्रिंटेड विमान थॉर अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एग्जीबिशन में प्रदर्शित

Jun 10, 2016, 12:47 IST

एयरबस और बोइंग में 3D प्रिंटिंग का प्रयोग पहले से ही हो रहा है, विशेष रूप से उनके विशाल यात्री विमान A350 और B787 ड्रीमलाइनर के हिस्से बनाने में.

1 जून 2016 को कोनेफी (Schoenefe)में अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एग्जीबिशन में विश्व का पहला 3D–प्रिंटेड विमान थॉर (THOR)का प्रदर्शन किया गया.

ड्रोन थॉर (THOR)वास्तविकता में उच्च–तकनीक उद्देश्यों के परीक्षण का काम है और यह सफेद मॉडल वाले बड़े हवाईजहाज के जैसा दिखता है.

3D-प्रिंटेड विमान थॉर(THOR)के बारे में

• यह दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड विमान है. इसमें सिर्फ 3 हिस्से हैं.

• यह खिड़कीरहित विमान है. वजन 21 किलोग्राम (46 पाउंड) और लंबाई में 4 मीटर (13 फीट) से भी कम है. यह हल्का, तेज और सस्ता है.

• विद्युत तत्वों को छोड़ कर सभी अन्य हिस्से पॉलिमेड (polyamide)से प्रिंट (3D) किए गए हैं.

• थॉर ने अपनी पहली उड़ान नवंबर 2015 में उत्तरी जर्मनी शहर हैम्बर्ग के पास भरी थी.

• एयरबस और बोइंग में 3D प्रिंटिंग का प्रयोग पहले से ही हो रहा है, विशेष रूप से उनके विशाल यात्री विमान A350 और B787 ड्रीमलाइनर के हिस्से बनाने में.


विमानन में 3D प्रिंटिंग

• नए 3D प्रिंटर्स 40 सेंटीमीटर (15 इंट) लंबे टुकड़े बना सकते हैं और इनका ज्यादातर प्रयोग विशेष रूप से जटिल डिजाइनों में किया जाता है.

• लागत में बचत के अलावा, 3D प्रिंटिंग पारिस्थितिकी लाभ जैसे हल्के जेट कम ईंधन का प्रयोग करते हैं और कम प्रदूषण फैलाते हैं, देने का भी वादा करता है.

• आगामी 20 वर्षों में वायु यातायात से लगभग दुगने होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए यह क्रांतिकारी तकनीकी नवाचार होगा.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News