फिलीपींस ने डेंगू बुखार के लिए विश्व का सबसे पहला सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम 4 अप्रैल 2016 को शुरू किया.
इस कार्यक्रम के तहत लाखो स्कूली बच्चों को विस्व का पहला लाइसेंस्ड डेंगू टिका ‘डेंगवक्सिया’ (Dengvaxia) दिया जायेगा.
मनिला महानगर के मरिकिना शहर में एक पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के छात्रों को सबसे पहले डेंगवक्सिया के तीन शॉट दिए गए.
डब्ल्यूएचओ (WHO) के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में फिलीपींस में 2013 से 2015 के अवधि के बीच में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए. केवल 2015 में ही रिकॉर्ड 200415 मामले दर्ज किए गए थे.
पृष्ठभूमि
पहली बार डेंगू बुखार का टीका 9 दिसंबर 2015 को मेक्सिको मे अनुमोदित किया गया था.
पहली बार ‘डेंगवक्सिया’ टीका का डेंगू बुखार के खिलाफ के उपयोग को मेक्सिको ने 9 दिसंबर 2015 को अनुमोदित किया.
हालांकि, 22 दिसंबर 2015 को फिलीपींस ‘डेंगवक्सिया’ टीका की बिक्री को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना.
डेंगू के बारे में
डेंगू( ब्रेक बोन फीवर– हड्डी तोड़ बुखार) मच्छरों से होने वाला वायरल संक्रमण है जिससे फ्लू जैसी गंभीर बीमारी होती है और कई बार तो यह जानलेवा भी हो जाती है जिसे सीवीयर डेंगू (रक्तस्रावी बुखार) कहते हैं.
डेंगू एडीज नाम के मच्छर के काटने से फैलता और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे तौर पर नहीं फैलता.
इसके लक्षण हैं– हल्के बुखार के बाद तेज बुखार, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और बदन पर दानें.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation