यमन में हैजा फैलने पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

May 16, 2017, 14:35 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा यह घोषित किया कि यमन का यह आपातकाल मानवता के लिए सीरिया, दक्षिणी सूडान, नाइजीरिया एवं इराक की तरह ही खतरनाक है.

Yemen declares state of emergency over cholera outbreakयमन की राजधानी सना में हैजा फैलने पर सरकार की ओर से मई 2017 में आपातकाल घोषित किया गया.

सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वे इस आपातकाल से स्वयं निपटने में असमर्थ हैं तथा वे वैश्विक समुदाय से सहायता की मांग करते हैं.

अरब की खाड़ी में यमन सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां लंबे समय से इरान समर्थित हौथी एवं सऊदी समर्थित सरकार के मध्य संघर्ष व्याप्त है. इस संघर्ष के कारण ही यमन की आधी से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं.

रेड रोज़ इंटरनेशनल कमिटी के अनुसार 21 अप्रैल से 13 मई 2017 तक 115 लोग हैजे से मारे गये जबकि 8500 से अधिक लोग गंभीर बीमारी के शिकार हुए.

CA eBook


यमन में दूसरी बार हैजा फैला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा यह घोषित किया कि यमन का यह आपातकाल मानवता के लिए सीरिया, दक्षिणी सूडान, नाइजीरिया एवं इराक की तरह ही खतरनाक है.

दूसरी ओर, मानवीय मामलों के समन्वय हेतु संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) द्वारा कहा गया कि यमन ने 7.6 मिलियन लोग हैजे की चपेट में आ सकते हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News