युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

Jun 10, 2019, 15:12 IST

युवराज ने अपने करियर की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में नैरोबी में की थी. तब केन्या के खिलाफ पदार्पण वनडे मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. युवी ने अपना आखिरी वनडे दो साल पहले 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

Yuvraj Singh announces retirement
Yuvraj Singh announces retirement

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यह घोषणा युवराज सिंह ने साउथ मुंबई होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया. युवराज सिंह ने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा किया.

युवराज सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि अब वो कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे. युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते समय भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि विश्वकप जीतना सपना था. उन्होंने कहा कि अब कैंसर पीड़ितों की मदद करूंगा. युवराज के साथ उनकी पत्नी हेजल और मां शबनम भी मौजूद रहीं.

युवराज ने अपने करियर की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में नैरोबी में की थी. तब केन्या के खिलाफ पदार्पण वनडे मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. युवी ने अपना आखिरी वनडे दो साल पहले 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

युवराज सिंह विश्व कप में:

भारतीय टीम को विश्वकप 2011 में चैंपियन बनाने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा. उन्होंने गेंद और बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वकप 2011 के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल किया था. उन्होंने साल 2011 के विश्वकप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन और 15 विकेट लिए थे. साल 2011 विश्वकप के दौरान युवराज कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.

उन्होंने साल 2007 में टी-20 विश्वकप में 6 मैचों में 148 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे.

युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर:

टेस्ट मैच: युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 1900 रन बनाए हैं. इस टेस्ट मैच में उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक लगाये हैं. युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था.

वनडे मैच: युवराज सिंह ने 304 वनडे मुकाबलों में 87.68 के औसत से 8701 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाये हैं. युवराज सिंह ने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

टी-20: युवराज सिंह ने टी-20 में 58 मैच खेले है. उन्होंने टी-20 मैच में 1177 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैच 8 अर्धशतक भी लगाये हैं. इन्होंने टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही टी-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 01 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

आईपीएल में युवराज सिंह:

युवराज सिंह ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. हालांकि उनकी टीम चैंपियन बनी पर वो ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके थे. उन्हें मुंबई की टीम ने एक करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था. युवराज सिंह ने अबतक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (साल 2008, साल 2009, साल 2010, साल 2018), पुणे वॉरियर्स इंडिया (साल 2011 और साल 2013), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (साल 2014), दिल्ली कैपिटल्स (साल 2015), सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2016 और साल 2017) के लिए खेले हैं. युवराज सिंह कैंसर के कारण साल 2012 में हुए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

युवराज सिंह ने आईपीएल में 128 मुकाबलों में 24.78 की औसत और 129.68 की स्ट्राइक रेट से 2652 रन बनाए हैं. उन्होंने 12 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 83 है. युवराज सिंह ने आईपीएल करियर में 210 चौके और 143 छक्के भी लगाए हैं. युवराज सिंह ने आईपीएल में 34 कैच पकड़े हैं. उन्होंने आईपीएल में 29.91 की औसत और 7.43 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट भी लिए हैं, जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

युवराज सिंह के बारे में:

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ पंजाब में हुआ था. इनके पिता योगराज सिंह है जो कि एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी रह चुके है.

युवराज सिंह ने साल 30 नवंबर 2016 को भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री हेज़ल कीच से शादी की है.

युवराज सिंह पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे.

युवराज सिंह को साल 2012 में खेल के क्षेत्र में शानदार योगदान देने के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके साथ ही साल 2014 में युवराज सिंह को पद्मा श्री से भी नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: अफगानिस्तान में पहली बार होगा वर्ल्ड कप का प्रसारण

For Latest Current Affairs & GK, Click here

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News