ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

ज़ुज़ाना कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफ़्कोविक के 42 फीसदी मतों की तुलना में 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई. वे उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं.

Apr 2, 2019, 09:45 IST
Zuzana Caputova becomes Slovakia's first female president
Zuzana Caputova becomes Slovakia's first female president

समाजसेवी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली उम्मीदवार ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. कैपुतोवा ने राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोटों की गिनती में हरा दिया.

कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफ़्कोविक के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई. पहले चरण के मतदान में कैपुतोवा को 40 फ़ीसदी वोट मिले थे जबकि सेफ़्कोविक को 19 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे. वे उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं. उनकी जीत से पूर्व पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं थी. वे 15 जून 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगी.

ज़ुज़ाना कैपुतोवा के बारे में जानकारी

•    वे पेशे से एक वकील हैं. उन्हें अवैध कचरा निदान मामले से प्रसिद्धी हासिल हुई थी. यह मामला 14 वर्ष तक चला और अंत में उनकी जीत हुई थी.

•    उनका जन्म 21 जून 1973 को हुआ था. उन्होंने कॉमेंनिउस यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है.

•    शिक्षा के उपरांत उन्होंने पेज़िनोक की स्थानीय सरकार में भी काम किया था.

•    वे अपना स्वयं का लीगल फर्म चलाती हैं तथा कई किताबें लिख चुकी हैं.

•    उन्होंने दिसंबर 2017 में प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी से राजनीति में आने की घोषणा की थी.

•    ज़ुज़ाना से पूर्व इवेता रादिकोवा, 2010 से 2012 तक, देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

•    ज़ुज़ाना द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 14 वर्षों तक किये गये संघर्षों के कारण उन्हें गोल्डमैन एनवायरनमेंट प्राइज़-2016 से भी सम्मानित किया जा चुका है.

विश्व की 10 वर्तमान महिला राष्ट्राध्यक्ष

वर्तमान समय में बहुत से देशों में महिला राष्ट्राध्यक्ष कार्यरत हैं. यहां चुनिंदा 10 देशों की महिला प्रमुखों की जानकारी दी जा रही है:

नाम

देश

पद

सेलोम जुराबिश्विली

जॉर्जिया

राष्ट्रपति

सहले-वर्क ज़ेव्दे

इथोपिया

राष्ट्रपति

कैटरिन जैकबदोतिर

आइसलैंड

प्रधानमंत्री

जेसिंडा अरडर्न   

न्यूज़ीलैंड

प्रधानमंत्री

आंग सान सू की

म्यांमार

स्टेट काउंसलर

विद्या देवी भंडारी

नेपाल

राष्ट्रपति

कोलिंदा ग्राबर

क्रोएशिया

राष्ट्रपति

शेख हसीना

बांग्लादेश

प्रधानमंत्री

एंजेला मर्केल

जर्मनी

चांसलर

थेरेसा मे

ब्रिटेन

प्रधानमंत्री

 

यह भी पढ़ें: मार्च 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News