व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन- ‘अंकटाड’ (United Nations Conference on Trade and Development /UNCTAD) ने ‘ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर रिपोर्ट’ (Global Investment Trend Monitor Report) 29 जनवरी 2015 को जारी की.
अंकटाड की ओर से जारी ग्लोबल इनवेस्टमेंट मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में दुनिया में एफडीआई (FDI) निवेश में 8 प्रतिशत की कमी आई. दुनिया के प्रमुख देशों में एफडीआई 1.36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर मात्र 1.26 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया.
अंकटाड के ‘ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर रिपोर्ट’ से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2014 में सुस्ती के बावजूद चीन और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) निवेश बढ़ा.
• वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा निवेश चीन में किया गया. चीन में एफडीआई तीन प्रतिशत बढ़कर 128 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ, जबकि भारत में यह 26 फीसदी बढ़ा.
• वर्ष 2014 में भारत में 35 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश आया. अमेरिका सहित दुनिया के विकसित देशों में एफडीआई का प्रवाह 14 प्रतिशत घटकर 511 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.
ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के शीर्ष पांच एफडीआई प्राप्तकर्ता देशों की रैंकिंग इस प्रकार है:
1. चीन- 128 अरब अमेरिकी डॉलर
2. हांगकांग -111 अरब अमेरिकी डॉलर
3. संयुक्त राज्य अमेरिका - 86 अरब अमेरिकी डॉलर
4. सिंगापुर – 81 अरब अमेरिकी डॉलर
5. ब्राजील – 62 अरब अमेरिकी डॉलर
विदित हो कि अंकटाड ने ‘ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर रिपोर्ट’ में वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संभावनाओं को नकारात्मक माना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रा, जिंस बाजार और ऊंचा भू राजनीतिक जोखिम के कारण वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में कमी आएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation