दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन बना लिए. जैक्स कैलिस ने अपने करियर के 147वें टेस्ट मैच में यह रिकार्ड 17 नवंबर 2011 को बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए जैक्स कैलिस ने 54 रन बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 12004 रन बनाने का रिकार्ड भी बनाया. जैक्स कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में कुल 40 शतक और 55 अर्धशतक बनाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जैक्स कैलिस से ज्यादा रन भारत के सचिन तेंदुलकर (15086 रन), भारत के राहुल द्रविड़ (12979 रन) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (12495 रन) ने बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शतक के मामले में जैक्स कैलिस के 40 शतक से ज्यादा सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 51 शतक हैं. जबकि राहुल द्रविड़ ने 36 और रिकी पोंटिंग ने 39 शतक बनाए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation