9 दिसंबर - अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस
भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस विश्व भर में मनाया गया. इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस का थीम ‘एक्ट अगेंस्ट करप्शन टुडे’ घोषित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस को मनाये जाने की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 31 अक्टूबर 2013 को जारी घोषणा-पत्र 58/4 के अनुसार हुई. इस घोषणा-पत्र के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार विरोध सम्मेलन (यूएनसीएसी) को संयुक्त राष्ट महासभा ने अंगीकृत किया तथा संयुक्त राष्ट्र औषधि एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) के सचिवालय को इस सम्मेलन के हेतु सचिवालय नामित किया. यह सम्मेलन दिसंबर 2005 से प्रभाव में आया. साथ ही, महासभा ने 9 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस के रूप में मनाये जाने की भी घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation