अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 27 अप्रैल 2012 को भारत की विकास दर के अपने पूर्व अनुमान सात प्रतिशत को घटाकर 6.9 प्रतिशत किया. वर्ष 2012 के पूर्वानुमान में कमी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2013 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को 7.3 प्रतिशत ही रखा.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य का पूर्वानुमान में भारत के विकास दर के बारे में बताया गया कि कुछ ढांचागत कमियों के चलते निवेश के मामले में सुस्ती आने से वर्ष 2012 में आर्थिक विकास का परिदृश्य अपेक्षाकृत कमजोर दिख रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2012-13 के केंद्रीय बजट में घोषित वित्तीय सुधारों और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के मामले में केंद्र सरकार द्वारा और तत्परता दिखाए जाने की जरूरत पर बल दिया.
ज्ञातव्य हो कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर द्वारा भी अप्रैल 2012 में भारत की ऋण साख स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation