अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अपने अनुमानों में संशोधन किये. आईएमएफ ने अपने नये अनुमानों में बताया है कि वर्ष 2013 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.6 फीसदी रहने का अनुमान है. आईएमएफ के संशोधित अनुमान पहले की अनुमानों की तुलना में निम्न हैं क्योंकि इससे पहले आईएमएफ ने वर्ष 2013 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ-साथ एवं विभिन्न अर्थव्यवस्थायों से संबंधित अनुमान 09 जुलाई 2013 को “वर्ल्ड इकनॉमिक आऊटलुक अपडेट: ग्रोइंग पेंस” के नाम से जारी किये.
आईएमएफ ने वर्ष 2014 के लिए भी अपने अनुमान जारी किये हैं जिनके अनुसार अगले वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रह सकती है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा लगाये गये विभिन्न अनुमान
वर्ष 2013 में विकासशील देशों (ब्रिक्स देशों समेत) की संयुक्त वृद्धि दर - 5 फीसदी
वर्ष 2013 में विश्व अर्थव्यवस्था वृद्धि दर – 3.1 फीसदी (अप्रैल 2013 में अनुमान 3.3 फीसदी)
वर्ष 2014 में विश्व अर्थव्यवस्था वृद्धि दर – 3.8 फीसदी (अप्रैल 2013 में अनुमान 4.0 फीसदी)
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ, International Monetary Fund, IMF)
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1945 में 25 सदस्य देशों के साथ की गई थी. अब इस संगठन में 188 देश सम्मिलित हैं. वैश्विक मौद्रिक सहयोग, वित्तीय स्थायित्व का संरक्षण, वैश्विक व्यापार में सुगमता, उच्च रोजगार को बढ़ावा और चिर-स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ाना देना आदि आईएमएफ के मुख्य उद्देश्यों में से हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation