अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने हॉकी खेल के नियम में परिवर्तन कर इसे 60 मिनट का कर दिया. इस परिवर्तन की जानकारी 20 मार्च 2014 को दी. इसके तहत हॉकी मैचों में 35 मिनट के (दो हाफ) दो अंतराल के बजाय 15-15 मिनट के चार अन्तराल (क्वार्टर) कर दिए गए. इसमें पेनल्टी कार्नर देने और गोल करने के बाद 40 सेकेंड का टाइमआउट देने का प्रावधान भी किया गया. पहले और तीसरे हिस्से के बाद दोनों टीमों को दो मिनट का ब्रेक मिलेगा.
इस परिवर्तन का उद्देश्य खेल की गति को तेज करना और प्रशंसकों को इसके साथ जोडऩा है. इसके अलावा खेल का विश्लेषण कर रहे विशेषज्ञों को भी मैच के बारे में जानकारी देने का अधिक अवसर मिलेगा. इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि 60 मिनट के खेल समय का पूरा इस्तेमाल किया जा सके और पेनल्टी कार्नर लेने में समय न खराब हो.
खेल का यह मॉडल (दो अंतराल के स्थान पर चार अंतराल) यूरो हॉकी लीग और एचआईएल में इस्तेमाल किया जा रहा है.
इन नियमों को चैंपियन्स ट्रॉफी ‘वर्ल्ड लीग राउंड दो’ वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल और फाइनल तथा सभी महाद्वीपीय ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में एक सितंबर 2014 से लागू किया जाना है. यह परिवर्तन 2016 के रियो ओलंपिक में भी लागू किए जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation