अंतरिक्ष यात्रियों ने यूरेनस के समान एक नए ग्रह की खोज की. यह ग्रह यहां से 25000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर एक द्वितारा मंडल में स्थित है. पहली बार किसी ने ‘आईस जाएंट’ (बर्फीले) ग्रहों ‘यूरेनस’ और ‘नेपच्यून’ से मिलता जुलता ग्रह खोजा है.
ग्रह की संरचना
आईस जाएंट ‘यूरेनस’ और ‘नेपच्यून’ अधिकांशत: हाइड्रोजन और हीलियम से बने हैं. दोनों में ही पर्याप्त मात्रा में मीथेन आइस के होने की वजह से दिखने में कुछ नीले लगते हैं.
अंतरिक्ष यात्री इसकी संरचना के बारे कुछ नहीं बता पाए क्योंकि ये नए ग्रह से बहुत दूर थे, लेकिन इसके तारे से इसकी दूरी बताती है कि यह एक ‘आईस जाएंट’ है. चूंकि इस नए ग्रह की कक्षा ‘यूरेनस’ जैसी है, तो अंतरिक्ष यात्री मान रहे हैं कि यह ‘यूरेनस’ के जैसा है.
यह नया ग्रह द्वितारा मंडल में एक तारे के चारों ओर चक्कर लगाता है जबकि दूसरा तारा इतना नजदीक है कि ग्रह की कक्षा में व्यवधान पैदा हो सकता है.
ग्रह की खोज से लाभ
‘ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी’ में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रोफेसर एंड्रियू गुल्ड ने कहा कि यह खोज हमारे सौरमंडल में ‘आईस जाएंट्स’ के मूल से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में मदद कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation