राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008 के अंत तक देश की 1356 जेलों में क्षमता से 29.2 फीसदी अधिक कैदी थे. गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने लोकसभा में 8 दिसंबर 2010 को यह आंकड़े बताए. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार इन जेलों में कैदियों की अधिकृत संख्या 297777 थी, जबकि उनमें 384753 कैदी बंद थे.
साथ ही भारत में जेलों के प्रबंधन में लगे कर्मचारियों की संख्या में कमी भी आंकड़े में बताई गई. भारत के सभी जेलों में कर्मचारियों की अधिकृत संख्या 68920 है जबकि वर्ष 2008 के अंत तक इनकी वास्तविक संख्या 49250 थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation