पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अनादि बरूआ को भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच 9 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया. अनादि बरूआ ने यह पद ग्रहण कर लिया और महिला टीम को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया. इससे पहले अनादि बरूआ दिल्ली राज्य की अंडर-16, 19 और 21 टीम के संतोष ट्रॉफी के लिए कोच रहे.
अनादि बरूआ के जीवन से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:
• वर्ष 1980 में अनादि बरूआ को सुब्रतो कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की उपाधि से सम्मानित किया गया.
• अनादि बरूआ ने संतोष ट्राफी में 7 बार दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया.
• अनादि बरूआ ने नेहरू गोल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
• अनादि बरूआ ब्राजील फुटबॉल अकादमी (फीका) के डिप्लोमा धारक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation