अमेरिका की तैराक केटी लेडस्की ने पैन पैसेफिक तैरीकी चैंपियशिप में महिलाओं की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में 23 अगस्त 2014 को विश्व रिकार्ड बनाया. केटी ने 15 मिनट 28.36 सेकण्ड्स का समय निकलते हुए पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
केटी ने जून 2014 में वुडलैंड्स, टेक्सास में 15 मिनट 34.23 सेकंड में तैराकी के अपने पिछले 1500 मीटर फ्रीस्टाइल रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. केटी ने न्यूजीलैंड की लॉरेन बॉयल को 27 से अधिक सेकंड से हराने के बाद गोल्ड कोस्ट में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता.
लॉरेन बॉयल ने 15 मिनट 55.69 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और कनाडा की ब्रिटनी मैकलीन ने 15 मिनट 57.15 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
केटी लेडस्की के बारे में
• लेडस्की के नाम पर अब 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर के विश्व रिकॉर्ड हैं.
• अमेरिका की ही महान तैराक जैनेट इवांस के बाद इन तीनों वर्गों में एक साथ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली वे दुनियां की दूसरी महिला हैं.
• लेडस्की पान पीएसी में 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीत चुकी हैं.
• वह चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले जीतने वाली अमेरिकी महिला टीम का भी हिस्सा रहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation