विकसित देशों के समूह जी-8 का दो-दिवसीय सम्मेलन अमेरिका के कैंप डेविड में 19 मई 2012 को संपन्न हुआ. जी-8 समूह देशों अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कनाडा और रूस के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के समापन पर यूरोप की वित्तीय स्थिति को सुधारने, वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने और रोजगार वृद्धि को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई.
जी-8 समूह देशों के प्रतिनिधियों ने यूनान सहित पूरे यूरोप क्षेत्र की आर्थिक मजबूती को वैश्विक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो-दिवसीय सम्मेलन के समापन पर विकास और रोजगार वृद्धि पर जोर दिया. साथ ही विकसित देशों के समूह जी-8 द्वारा जारी घोषणा-पत्र में ईरान के परमाणु कार्यक्रम भी चिंता जाहिर की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation