अमेरिका के जिमी वाकर ने सोनी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 12 जनवरी 2014 को जीत लिया. सोनी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन हवाई में किया गया. जिमी वाकर का यह दूसरा पीजीए टूर खिताब था. जिमी वाकर ने अपना पहला पीजीए टूर खिताब अक्टूबर 2013 में जीता था, जो सत्र का पहला टूर्नामेंट भी था. जिमी वाकर ने अमेरिका के ही क्रिस कर्क को पराजित किया.
विजेता के रूप में जिमी वाकर को पुरस्कार स्वरूप 1.08 करोड़ डॉलर की राशि प्रदान की गई. इंग्लैंड के जेरी केली तीसरे स्थान पर रहे.
जिमी वाकर ने सात वर्ष में बिना पीजीए टूर जीते 187 टूर्नामेंट खेल थे. हालांकि, वर्ष 2013 के अंतिम छह महीनों में उन्होंने दो पीजीए टूर खिताब जीते.
पीजीए टूर उत्तरी अमेरिका और संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुषों द्वारा खेले जाने वाली पेशेवर गोल्फ टूर की आयोजक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation