टेक्सास के जिला न्यायालय ने प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर पेटेंट उल्लंघन मामले में 25 फरवरी 2015 को 532.9 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया.
ज्यूरी ने निर्णय किया कि एप्पल के आई ट्यून्स सॉफ्टवेयर ने स्मार्टफ्लैश से संबंधित तीन पेटेंटों का उल्लंघन हुआ है. इन पेटेंटों का लाइसेंस स्मार्टफ्लैश के पास था.
स्मार्टफ्लैश ने एप्पल के खिलाफ मई 2013 में पेटेंट उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी थी. स्मार्टफ्लैश ने पेटेंट के उल्लंघन को लेकर 85.2 करोड डालर के हर्जाने की मांग की थी.
स्मार्टफ्लैश ने एप्पल के उपर भुगतान जानकारी भंडारण, उपयोग, प्रबंधन और सत्यापन के लिए पोर्टेबल डेटा वाहक और कंप्यूटर नेटवर्क से संबंधित आई ट्यून्स सॉफ्टवेयर पेटेंट और एप्प स्टोर पेटेंट प्रयोग का आरोप लगाया था.
जूरी स्मार्टफ्लैश के तर्क से सहमत थी कि एप्पल ने इस सॉफ्टवेयर के आविष्कारक और स्मार्टफ्लैश के कार्यकारी अधिकारी पीटर रेज की अनुमति के बिना इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया.
एप्पल टेक्सास के पूर्वी जिले में पिछले दो पेटेंट मामलें हार चुका है और उसने दोनों मामोलं में अपील की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation