अमेरिका के पूर्वी तट पर आए इरीन तूफान (Hurricane Irene) के कारण उत्तरी कैरोलिना, वर्जीनिया और फ्लोरिडा में 14 लोगों की मौत हो गई. इरीन तूफान प्रभावित इलाकों में से बीस लाख से ज्यादा लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर भेजा गया.
वाशिंगटन, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, न्यू जर्सी, वर्जीनिया और फ्लोरिडा में इरीन तूफान से सबसे ज्यादा तबाही हुई. लगभग 120 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से अगस्त 2011 के चौथे सप्ताह में आए इरीन तूफान के कारण उत्तरी कैरोलिना, वर्जीनिया और मेरीलैंड में कफ्र्यू की घोषणा कर दी गई.
अमेरिका की आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पुरे देश में लगभग 32 लाख मकानों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. न्यूयार्क, न्यू जर्सी, बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया और बोस्टन में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था रोक दी गई. जबकि फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation