अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 4 जनवरी 2016 को देश में बंदूक द्वारा होने वाली हिंसा को रोकने के लिए कई कार्यकारी उपायों की घोषणा की. व्हाइट हाउस में हुई कांफ्रेस के दौरान नए प्रयासों को बताया गया.
इन प्रयासों को लागू करने के लिए बंदूक विक्रेताओं को शराब, तम्बाकू, आग्नेयास्त्रों (ATFs) और विस्फोटक ब्यूरो से लाइसेंस लेना होगा. इसमें बंदूक खरीदने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच पर जोर दिया गया है.
उपायों की विशेषताएं
• 200 नए एटीएफ एजेंट्स की भर्ती की जाएगी तथा कानून के पालन पर निगरानी रखी जाएगी.
• यह मौजूदा बंदूक कानूनों के प्रवर्तन को मजबूत बनाता है.
• बंदूक की सुरक्षा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान का विस्तार.
• इसमें चोरी अथवा खो गयी बंदूकों की रिपोर्टिंग के लिए नए कानून के बारे में जिक्र किया गया है.
• मानसिक रोगियों की पृष्ठभूमि की जाँच, रजिस्ट्री एवं उनके रिकॉर्ड रखने के बारे में अधिक जोर दिया गया है.
• प्रशासन ने मानसिक रोगियों के उपचार हेतु 500 मिलियन डॉलर निवेश करने का भी निर्णय लिया है.
अपने संबोधन के दौरान ओबामा ने सख्त बंदूक नियंत्रण के उपायों को ढंग से लागू करने में नाकाम रहने के लिए सांसदों से कड़े कदम उठाने की अपील की.
अमेरिका में बंदूक हिंसा
• एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका में 300 मिलियन से अधिक बंदूकें प्रचलन में हैं जो कि प्रति व्यक्ति एक से अधिक हैं.
• पिछले दशक में एक लाख से अधिक लोग बंदूक से होने वाली हिंसा के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं जबकि अकेले अमेरिका में इस हिंसा से मरने वालों की संख्या 30 हज़ार है.
• पिछले दशक में 4 मिलियन अमेरिकी लोग हमले, चोरी, और अन्य अपराधों का शिकार हुए हैं.
• इसी अवधि के दौरान 18 वर्ष से कम आयु के 20,000 से अधिक बच्चे बंदूक द्वारा हुई हिंसा के कारण मारे गये.
• प्रति वर्ष 20,000 से अधिक अमेरिकी बंदूक अथवा पिस्तौल से आत्महत्या कर लेते हैं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 17 Oct 2025: इस भारतीय को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
एक पंक्ति मेंभारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दूसरा मौका; बोली में इस देश को हराया…
खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 15 Oct 2025: NSG का विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC)
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation