अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का मुकाबला करने के लिए सीरियाई विपक्ष को प्रशिक्षण और हथियार देने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना को 17 सितंबर 2014 को मंजूर किया.
रिपब्लिकन हाउस में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रस्तावित योजना 273 मतों से पारित की गई. लेकिन प्रभाव में आने से पहले प्रस्तावित योजना को सीनेट द्वारा अपनाए जाने की जरूरत है.
यह योजना अमेरिकी सेना को सीरियाई लड़ाकों को आईएसआईएस जो कि आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवैंट) के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार और प्रशिक्षण देने को अधिकृत करता है.
प्रतिनिधि सभा में, इस रणनीति पर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही में समर्थन औऱ विरोध नजर आया. इसमें 159 रिपब्लिकनों ने पक्ष में मत डाला तो 71 ने इसके विरोध में. प्रस्ताव के समर्थन में 114 डेमोक्रेट ने मत डाला जबकि 85 ने इसके विरोध में.
योजना का समर्थन ओबामा द्वारा यह दोहराए जाने के बाद कि अमेरिका अपने लड़ाकू सैनिकों को इराक में जमीनी कार्रवाई के लिए नहीं भेजेगा, के बाद किया गया था.
मध्य अगस्त 2014 से अब तक, अमेरिका ने इराक में आईएसआईएस के खिलाफ 174 हवाई हमले किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation