अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला उद्यमी शामीना सिंह को एक महत्वपूर्ण सरकारी पद दिया है. उन्हें कॉर्पोरेशन फॉर नेशनल एंड कम्यूनिटी सर्विस( सीएनसीएस) के निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल अक्टूबर 2019 तक होगा.
शामीना सिंह मास्टरकार्ड के समावेशी वृद्धि केंद्र की कार्यकारी निदेशक हैं. मास्टकार्ड में कार्य करने से पहले वह खेल ब्रांड नाइके और सिटीग्रुप ग्लोबल सामुदायिक विकास समूह में भी अपनी सेव दे चुकी हैं. शामीना क्लिंटन सरकार और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में उच्च पदों पर भी काम कर चुकी हैं. वह डेमोक्रेटिक नेता नैन्सी पलोसी की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation