भारत के अरविंद भट्ट ने जर्मन ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब 3 फरवरी 2014 को जीत लिया.
अरविंद भट्ट ने जर्मनी के ‘मुल्हेमएन देररुर’ में आयोजित 120,000 अमेरिकी डॉलर के बैडमिंटन के जर्मन ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंगुस को 24-22, 19-21, 21-11 से पराजित किया.
विश्व के 87वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अरविंद ने चार साल नौ महीने के अंतराल के बाद कोई खिताब जीता. साथ ही साथ यह पहला मौका था, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने जर्मन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के किसी वर्ग का खिताब हासिल किया.
जर्मन ओपन बैडमिंटन खिताब के साथ ‘स्कॉटिश ओपन 2004’ और ‘चेक इंटरनेशनल 2007’ सहित कुल छह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब अरविंद भट्ट के नाम हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation