अरुण गुप्ता ने शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ( सीएमडी) का पदभार 28 जनवरी 2014 को ग्रहण किया. अरुण गुप्ता ने दिसंबर 2012 में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्ति एस हजारा का स्थान लिया.
एससीआई के सीएमडी का पदभार ग्रहण करने से पहले अरुण गुप्ता शिपिंग लाइन के मुंबई मुख्यालय में ऑफशोर सेवाओं के निदेशक थे.
दिसंबर 2012 में एस हजारा के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था. उसके बाद से शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पूर्णकालिक प्रमुख के न होने के कारण 114. 31 करोड़ का नुकसान उठा चुकी है.
अरुण गुप्ता से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• अरुण गुप्ता ने मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और 1976 में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में एक इंजीनियर के रुप में शामिल हुए.
• वर्ष 1988 तक उन्होंने शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में जहाज पर काम किया.
• अरुण गुप्ता कांदला पोर्ट और वीओ चिदम्बरानार पोर्ट ट्रस्ट, तूतीकोरीन के ट्रस्टी भी हैं.
• अरुण गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मरीन इंजीनियर्स, मुंबई के अध्यक्ष हैं.
एससीआई के सीएमडी पर फैसला प्रतिवर्ष होने वाले घाटे के मद्देनजर लिया गया. इस घाटे की वजह से कंपनी के नवरत्न के दर्जे के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी.
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नवरत्न के दर्जे से सम्बंधित नियमों के अनुसार अगर कोई पीएसयू लगातार तीन वर्ष तक घाटे में रहती है तो वह अपने नवरत्न होने का दर्जा खो देगी. नवरत्न दर्जे को खोने का असर उनकी वित्तीय स्वायत्त पर भी पड़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation