अरुणाचल प्रदेश की अंशु जेम्सेन्पा (Anshu Jamsenpa) ने दस दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को फतह करके इतिहास रच दिया. अंशु जेम्सेन्पा एक ही मौसम में दो बार यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली पर्वतारोही बन गई. अंशु जेम्सेन्पा (Anshu Jamsenpa) अरुणाचल प्रदेश की पश्चिमी कामेंग जिले की निवासी हैं.
अंशु जेम्सेन्पा (Anshu Jamsenpa) की उम्र 32 वर्ष है और वह दो बच्चों की मां हैं. अंशु जेम्सेन्पा (Anshu Jamsenpa) माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के शिखर पर दूसरी बार सफलतापूर्वक 21 मई 2011 को स्थानीय समयानुसार सुबह 5.05 मिनट पर चढ़ीं. ज्ञातव्य हो कि वह पहली बार 12 मई 2011 को दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर पहुंची थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation