अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) के तहत काम करने वाली केंद्रीय वक्फ परिषद (Central Wakf Council) ने चार नई उप समितियों का गठन किया. केंद्रीय वक्फ परिषद के अधीनस्थ चलाए जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी और कामकाज में तेजी लाने हेतु इन उप समितियों का गठन जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में किया गया.
केंद्रीय वक्फ परिषद (Central Wakf Council) के अंतर्गत योजना एवं सलाह समिति, शिक्षा एवं महिला कल्याण समिति, वक्फ विकास समिति और निगरानी समिति का गठन किया गया. प्रत्येक उप समिति में अध्यक्ष के साथ चार सदस्यों का भी होना अनिवार्य किया गया.
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस हैदर अब्बास रजा को योजना एवं सलाह समिति, पूर्व आइएएस अधिकारी यासमीन अहमद को शिक्षा एवं महिला कल्याण समिति, कांग्रेस सांसद सैफुद्दीन सोज को वक्फ विकास और भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन को निगरानी समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया.
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय वक्फ परिषद (Central Wakf Council) की बैठक साल में दो बार होती है, लेकिन इन उप समितियों की बैठक जरूरत के मुताबिक कभी भी बुलाई जा सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation