असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को जीवन बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष (NSSF: National Social Security Fund) का गठन 28 जुलाई 2011 को किया. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष हेतु केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का आरंभिक बजट तय किया.
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष (NSSF: National Social Security Fund) के तहत बुनकरों, रिक्शाचालकों, ताड़ी बनाने वालों, बीड़ी मजदूरों सहित असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले अन्य दर्जनों पेशा में कार्यरत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दिया जाना है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष का क्रियान्वयन केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत किया जाना है. ज्ञातव्य हो कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2010-11 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष की स्थापना की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation