निजी क्षेत्र की बैंक आइसीआइसीआइ ने ग्राहकों की एटीएम पर निर्भरता खत्म करने हेतु प्वाइंट ऑफ सेल (PoS: Point of Sale) टर्मिनल सेवा 18 जनवरी 2011 को शुरू की. प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनल सेवा के तहत ग्राहक 1000 रुपये तक की राशि सामान्य दुकान पर लगे प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल के जरिए हासिल कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर चुका है. ज्ञातव्य हो कि ग्राहक को यह सुविधा खरीदने या नहीं खरीदने दोनों विकल्प पर मिलनी है. आइसीआइसीआइ इस तरह की सुविधा की शुरुआत करने वाला पहला बैंक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation