आइसीआइसीआइ बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर भारत में सबसे शक्तिशाली कारोबारी महिला हैं. जबकि सन टीवी नेटवर्क की संयुक्त प्रबंध निदेशक और कलानिधि मारन की पत्नी कावेरी कलानिधि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली भारतीय महिलाओं में शीर्ष स्थान पर हैं. अमेरिका की पत्रिका फार्च्यून ने भारत की कारोबारी महिलाओं की सूची 9 नवंबर 2011 को जारी की.
भारत की सबसे शक्तिशाली कारोबारी महिलाओं की सूची: 1) आइसीआइसीआइ बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, 2) एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा, 3) टीएएफई की अयख मल्लिका श्रीनिवासन, 4) केपजेमिनी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूआन जयंती, 5) एजेडबी की संस्थापक भागीदार जिया मोदी, 6) ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक विनीता बाली, 7) एचटी मीडिया की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतीया, 8) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की संयुक्त प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णा, 9) बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजुमदार तथा 10) रिम इंडिया की पूर्व प्रबंध निदेशक फ्रेनी बावा.
शक्तिशाली महिलाओं में अन्य नाम एचएसबीसी इंडिया समूह की कंट्री प्रमुख नैना लाल किदवई (12वें), अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज की प्रबंध निदेशक प्रीता रेड्डी (13वें), फेसबुक इंडिया की प्रमुख कीर्तिगा रेड्डी (21वें) का है. जेपी मॉर्गन इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्पना मोरपारिया (16वें) और मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका रामनाथ (20वां) का नाम भी सूची में है.
भारत में सबसे ज्यादा वार्षिक वेतन पाने वाली कारोबारी महिलाओं की सूची: 1) सन टीवी नेटवर्क की संयुक्त प्रबंध निदेशक कावेरी कलानिधि, 2) पेनिंजुला लैंड की अध्यक्ष उर्वि ए पीरामल, 3) प्रीता रेड्डी, 4) विनीता बाली
भारत में सबसे ज्यादा वार्षिक वेतन पाने वाली कारोबारी पुरुषों की सूची: 1) जिंदल स्टील के अध्यक्ष नवीन जिंदल, 2) सन टीवी नेटवर्क के अध्यक्ष कलानिधि मारन, 3) हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल, 4) हीरो मोटोकॉर्प के ही अध्यक्ष ब्रिजमोहन लाल मुंजाल.
ज्ञातव्य हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी इस सूची में शामिल नहीं हैं क्योंकि वर्ष 2008-2009 से उन्होंने अपना वेतन 15 करोड़ रुपये तय कर रखा है.
अमेरिका की पत्रिका फार्च्यून ने इस सूची के साथ अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला व्यवसायी के साथ तुलना भी की है. ओरेकल की अध्यक्ष व मुख्य वित्त अधिकारी ए काट्ज की तुलना में सन टीवी नेटवर्क की संयुक्त प्रबंध निदेशक कावेरी कलानिधि का वेतन मात्र एक-तिहाई है. पेप्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला की सूची में नौवें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation