भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (Indian Institute of Corporate Affairs) ने देश की पांच प्रमुख अनुसंधान, शैक्षिक और कारोबार संस्थाओं के साथ पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर 24 अक्टूबर 2013 को किए.
संस्थाओं की सूची
• इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस,
• सार्वजनिक उद्यम संस्थान,
• टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान,
• ऊर्जा एवं अनुसंधान संस्थान,
• येस बैंक लिमिटेड.
भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (Indian Institute of Corporate Affairs)
भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान की स्थापना भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई. यह कॉरपोरेट जगत से संबंधित मुद्दों पर प्रशिक्षण देता है, इनमें लेखा और लेखा परीक्षा के मुद्दों, अनुपालन प्रबंधन, कॉरपोरेट गवर्नेंस, पर्यावरण संवेदनशीलता के माध्यम से व्यापार स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी, ई प्रशासन और प्रवर्तन आदि विषय शामिल हैं.
विदित हो कि इस अवसर पर कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे. सचिन पायलट ने भारतीय कंपनी कानून सेवा के प्रोबेशनरी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. भारतीय कंपनी कार्य संस्थान इन अधिकारियों को प्रशिक्षण देता है. इस अवसर पर सचिन पायलट ने कारोबार उत्तरदायित्व से संबंधित दो पुस्तकों ‘बिज़नस रिस्पांसिबिलिटी इंडिया सर्वे 2013’ (Business Responsibility India Survey 2013) और ‘रेस्पोंसिबल कॉर्पोरेट इंगेजमेंट इन रूरल इंडिया- ए कॉम्पेंडियम ऑफ़ गुड प्रैक्टिसेज’ (Responsible Corporate Engagement in Rural India – A Compendium of Good Practices) का भी विमोचन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation