एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) ने 13 नवम्बर 2015 को रूस को ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेने से निलंबित कर दिया. इसकी वजह देश के खिलाड़ियों, कोच, प्रशिक्षकों, डॉक्टरों एवं अधिकारियों पर डोपिंग का आरोप लगना है.
आईएएएफ के सदस्यों ने रूस को निलंबित करने के पक्ष में 22-1 से मत दिया.
इस निलंबन से रूस विश्व स्तर पर ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेगा. इससे वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले रियो ओलंपिक में भी रूस की उपस्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है.
इस प्रतिबन्ध के बाद रूस वर्ष 2016 की चेबोक्सरी विश्व वॉकिंग रेस चैंपियनशिप एवं कज़ान में विश्व जूनियर प्रतिस्पर्धा का आयोजन नहीं करा सकेगा.
यह निर्णय डोपिंग पर स्वतंत्र आयोग (आईसी) द्वारा 9 नवम्बर 2015 को विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) को रिपोर्ट सौंपने के बाद आईएएएफ द्वारा लिया गया.
इससे पहले जून 2015 में, वाडा द्वारा वर्ष 2013 की डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन रिपोर्ट के अनुसार रूस में डोपिंग के सबसे अधिक मामले पाए गये.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation