सोच्चि (रुस) के शीतकालीन ओलंपिक गांव में 16 फरवरी 2014 को एक विशेष समारोह में भारतीय तिरंगा फहराया गया. ऐसा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा खेलों में हिस्सा लेने के लिए देश पर 14 महीनों से लगाए प्रतिबंध को हटाने के बाद किया गया.
समारोह में इन खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे तीन भारतीय एथलीटों – ल्यूजर शिव केशवन, अल्पाइन स्कीइर हिमांशु ठाकुर और क्रॉस कंट्री स्कीइर नदीम इकबाल, ने शिरकत की. इस समारोह में इन खिलाड़ियों के कोच, भारतीय ओलंपिक समितियों के अधिकारियों और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले निलंबन की वजह से भारतीय तिरंगे को शीतकालीन ओलंपिक के सोच्चि खेल गांव में नहीं फहराया गया था. खेलों की शुरुआत 7 फरवरी 2014 को हुई थी और निलंबन 11 फरवरी 2014 को हटाया गया. निलंबन हटाने तक भारतीय खिलाड़ी आईओसी के झंडे तले शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation