आईसीआईसीआई बैंक ने 8 अक्टूबर 2015 को मोबाइल भुगतान सेवा एम-वीज़ा आरंभ की. इसके द्वारा ग्राहक पारंपरिक स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइटों, घर पर मंगाए गये समान, रेडियो टैक्सी के बिल एवं अन्य बिलों का स्मार्टफोन से ही भुगतान कर सकते हैं.
अभी यह सेवा, बेंगलुरु में 1500 व्यापारियों के साथ ही आरंभ की गयी है. यहां मिलने वाली सफलता के उपरांत की इसे अन्य शहरों में आरंभ किया जायेगा.
एम-वीज़ा सेवा की विशेषताएं
• इसके तहत, पॉकेट्स (Pockets) एप्प का उपयोग कर रहे ग्राहक, अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए स्मार्ट फोन द्वारा एम-वीज़ा क्विक रिस्पांस (क्यू आर) कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.
• इससे ग्राहक तेज़ी से एवं सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान डेबिट कार्ड ग्राहक के पास ही रहता है.
• इसका उपयोग करने के लिए ग्राहक को केवल एम-वीज़ा एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
• यह एप्प स्वतः ही फ़ोन के कैमरा को चालू कर देगा ताकि कोड को स्कैन किया जा सके.
• एम वीज़ा सुरक्षित एवं सुविधाजनक भुगतान विधि है जिससे ग्राहक अधिक आसानी से अपने मौजूदा बैंक खातों द्वारा रोजमर्रा की खरीददारी कर सकते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation