आईसीआईसीआई बैंक ने 18 अगस्त 2015 को पूरी तरह से स्वचालित डिजिटल लॉकर का शुभारम्भ किया. यह लॉकर ग्राहकों को सप्ताहांत और बैंकिंग अवधि के बाद भी सुविधा प्रदान करेगा.
इस लॉकर सुविधा का नाम स्मार्ट वैलट दिया गया है यह लॉकर बायोमेट्रिक और पिन प्रमाणीकरण जैसी सुरक्षा प्रणाली से लैस है. ग्राहक बिना शाखा के हस्तक्षेप से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
स्मार्ट वैलट के बारे में
• स्मार्ट वैलट रोबोट प्रौद्योगिकी पर आधारित है जिसके कारण इसमें मानवीय हस्तक्षेप कम से कम संभव है.
• इस वैलट में रेडियो फ्रीकुएनसी आईडेंटीफिकेशन इनेबल्ड सिस्टम ग्राहक के स्कैनड डेटा को रोबोटिक आर्म तक भेजता है. जो लॉकर को बाहर निकालता है. लॉकर पर कार्य पूरा होने के पश्चात रोबोटिक आर्म लॉकर को पुनः अपने स्थान पर भेज देता है.
• लॉकर कमरे में प्रवेश को डेबिट कार्ड और बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा सुरक्षित किया गया है.
• लॉकर में डेबिट कार्ड स्वाइप, एटीएम पिन प्रमाणीकरण, लॉक सिस्टम और एक अतिरिक्त व्यक्तिगत लॉक जैसी बहु-स्तरीय सुरक्षा सुविधा मौजूद है.
बैंक द्वारा स्मार्ट वैलट लॉकर्स को 4 विभिन्न आकारों में उपलब्ध कराया गया है. विदित हो यह देश में इस तरह की पहली सुविधा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation