अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council, आईसीसी) द्वारा 23 अगस्त 2011 को टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की गई. इस रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाजों के शीर्ष दस स्थान में भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (पांचवें स्थान) और राहुल द्रविड़ (दसवें स्थान) हैं. जबकि वीवीएस लक्ष्मण पांच पायदान गिरकर 17वें स्थान पर, वीरेंद्र सहवाग दो पायदान खिसककर 19वें स्थान पर और गौतम गंभीर 31वें स्थान पर हैं.
आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग के अनुसार गेंदबाजों के शीर्ष दस स्थान में भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जहीर खान सातवें स्थान पर हैं. जबकि भारत के हरभजन सिंह और इशांत शर्मा क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर हैं.
आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष दस बल्लेबाज: जैक्स कैलिस (प्रथम स्थान, दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (दूसरा स्थान, श्रीलंका), इयान बेल (तीसरा स्थान, इंग्लैण्ड), एलिस्टेयर कुक (चौथा स्थान, इंग्लैण्ड), सचिन तेंदुलकर (पांचवां स्थान, भारत), जोनाथन ट्राउट (छठा स्थान, इंग्लैण्ड), शिवनारायण चंद्रपॉल (सातवां स्थान, वेस्टइंडीज), केविन पीटरसन (आठवां स्थान, इंग्लैण्ड), थिलन समरवीरा (नौवां स्थान, श्रीलंका) और राहुल द्रविड़ (दसवां स्थान, भारत).
आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष दस गेंदबाज: डेल स्टेन (प्रथम स्थान, दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (दूसरा स्थान, इंग्लैण्ड), ग्रीम स्वान (तीसरा स्थान, इंग्लैण्ड), मोर्न मोर्केल (चौथा स्थान, दक्षिण अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (पांचवां स्थान, इंग्लैण्ड), मिशेल जॉन्सन (छठा स्थान, ऑस्ट्रेलिया), जहीर खान (सातवां स्थान, भारत), शाकिब अल हसन (आठवां स्थान, बांग्लादेश), डेनियल विटोरी (नौवां स्थान, न्यूजीलैंड) और क्रिस ट्रेमलेट (दसवां स्थान, इंग्लैण्ड).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation