अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पॉट फिक्सिंग में दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से 29 जनवरी 2015 को पाँच साल का प्रतिबंध हटा लिया है.प्रतिबंध हटने से आमिर अब घरेलू क्रिकेट खेल सकेंगे.
मोहम्मद आमिर का प्रतिबंध 2 सितंबर को समाप्त होना था लेकिन आईसीसी ने यह प्रतिबंध समय से पहले हटा लिया है. इस प्रतिबंध को हटाने का फैसला दुबई में आईसीसी की दो दिवसीय बैठक में लिया गया.
आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई(एसीएसयू) के चेयरमैन सर रोनी फ्लानागन ने आईसीसी बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विचार विमर्श के बाद अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को तुरंत प्रभाव से घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी.चेयरमैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 6.8 में दिए गए अपने अधिकार का प्रयोग किया है.
एसीएसयू के प्रमुख रोनी फ्लानागन ने इस अवधि के दौरान आमिर के बर्ताव और एसीएसयू के साथ उनके सहयोग से संतुष्ट हो कर उनसे प्रतिबंध हटा लिया है.
प्रतिबंध की पृष्ठभूमि-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2010 में इंग्लैंड दौरे के समय आमिर को स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के कारण छह माह की जेल की सजा के साथ प्रतिबंध लगा दिया गया था.इनके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया था.
इन तीनो खिलाड़ियों को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में एक टेस्ट मैच के दौरान नियोजित प्रदर्शन करने के लिए सट्टेबाज से रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था.
लंदन की साउथवार्क क्राउन कोर्ट में दोषी पऐ जाने के बाद आसिफ पर सात साल और सलमान बट पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation