भारत की अग्रणी मोबाइल वॉलेट एप कंपनी आक्सीजन वैलेट को 7 जनवरी 2016 को मास्टर्स चैंपियंस लीग का टाइटल चुना गया.
इस फैसले के साथ ही मास्टर्स चैंपियंस लीग को अब आक्सीजन मास्टर्स चैंपियंस लीग के नाम से जाना जाएगा.
विदित हो मास्टर्स चैम्पियन लीग का शुभारम्भ 28 जनवरी 2016 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में किया जाएगा. जबकि फाइनल मैच 13 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आयोजित किया जाएगा.
ज्ञात हो इस लीग के सारे मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह और दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आयोजित किए जाएंगे.
इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं.
मास्टर्स चैंपियंस लीग के बारे में
• इस लीग में केवल वो ही खिलाड़ी भाग लेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सारे प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.
• मास्टर्स क्रिकेट लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, ये टीमें हैं- कैप्रीकॉर्न कमांडर्स, सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स, लिब्रा लीजेंड्स, जेमिनी अरेबियंस, लिओ लॉयन्स और विर्गो सुपर किंग्स.
• इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे.
• हर टीम में 15 खिलाड़ी रखे गए हैं, लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड से 10 वर्ष के लिए स्वीकृति मिली है.
• इस लीग के आयोजक जीएम ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक मोहम्मद जफर शाह हैं.
• लीग में भारत के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली, मुरली कार्तिक, अजय रात्रा, सुनील जोशी, रमेश पवार, विरेन्द्र सहवाग भाग लेंगे.
आक्सीजन सर्विस इण्डिया प्राइवेट लिमटेड
• आक्सीजन सर्विस इण्डिया प्राइवेट लिमटेड भारत का सबसे बड़ा भुगतान समाधान प्रदाता है.
• इस कम्पनी द्वारा ऑनलाइन भुगतान और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाएँ प्रदान की जाती है.
• आक्सीजन वैलट आक्सीजन सर्विस इण्डिया प्राइवेट लिमटेड का ही एक वैलट है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation