आदिवासी युवा कवि अनुज लुगुन को उनकी कविता अघोषित उलगुलान के लिए युवा कवियों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित भारत भूषण अग्रवाल सम्मान हेतु चयनित किया गया. अनुज लुगुन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मंदारी आदिवासी गीतों में आदिम आकांक्षाएं और जीवन राग विषय पर शोध कर रहे हैं. अनुज लुगुन झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा पहान टोली के निवासी हैं और आदिवासियों के मुंडा समुदाय से संबंधित हैं.
ज्ञातव्य हो कि भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार हर वर्ष किसी युवा कवि की श्रेष्ठ कविता को दिया जाता है. वर्ष 2011 के लिए विजेता चुनने के निर्णायक मंडल में अशोक वाजपेयी, अरुण कमल, उदय प्रकाश, अनामिका और पुरषोत्तम अग्रवाल ने अनुज लुगुन को अगस्त 2011 के प्रथम सप्ताह में चयनित किया. अनुज लुगुन की अघोषित उलगुलान नामक कविता प्रगतिशील वसुधा पत्रिका के अप्रैल-जून 2010 के अंक में प्रकाशित हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation