उड़ीसा के बालासोर में केंद्र सरकार और उड़ीसा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आधुनिक प्लाास्टिेक प्रसंस्क रण प्रौद्योगिकी केन्द्र (एपीपीटीसी - Advanced Plastic Process Technology Center) की आधारशिला रखी गई. केंद्रीय प्लास्टिुक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थाs के अंतर्गत इस आधुनिक केंद्र की पूरी परियोजना पर आने वाले खर्चे को केंद्र और राज्य सरकार बराबर-बराबर वहन करेंगी. आधुनिक प्लाेस्टि क प्रसंस्कनरण प्रौद्योगिकी केन्द्र की सहायता के लिए प्रथम चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित प्ला स्टिऔक प्रसंस्कपरण अनुरूपण केन्द्रो, बालासोर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थांपित किया गया.
14 नवंबर 2010 को आधुनिक प्लापस्टिसक प्रसंस्कंरण प्रौद्योगिकी केन्द्र् की रखी गई आधारशिला से प्लानस्टि1क उद्योगों के विकास और विशेष रूप से प्लाकस्टि्क प्रसंस्कगरण उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation