आवर्त सारणी (Periodic Table) में तीन नए तत्त्व को जोड़ा गया. परमाणु क्रमांक संख्या 110, 111 और 112 में डर्मस्टैडटियम [darmstadtium (Ds)], रोंटेजेनियम [roentgenium (Rg)] और कॉपरनिशियम [copernicium (Cn)] को शामिल किया गया.
इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP: International Union of Pure and Applied Physics, आइयूपीएपी) द्वारा 4 नवंबर 2011 को लंदन स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिक्स में संपन्न अपने 27वें महासभा में नए तत्वों के नामों को मंजूरी दी गई. आइयूपीएपी के महासचिव डॉक्टर रॉबर्ट किर्बी हैरिस के अनुसार इन तीन तत्त्वों की खोज बहुत पहले हो गई थी. परंतु मानक नामकरण की प्रक्रिया के तहत इनका नया नाम मंजूर किया गया.
इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (आइयूपीएपी) ने जर्मनी के शहर डर्मस्टैड के नाम पर परमाणु क्रमांक संख्या 110 के तत्त्व डर्मस्टैडटियम [darmstadtium (Ds) का नाम रखा, क्योंकि इसी जगह इसकी खोज की गई थी. परमाणु क्रमांक संख्या 111 के तत्त्व रोंटेजेनियम [roentgenium (Rg)] का नाम विल्हेल्म रोन्टजेन के नाम पर रखा गया जिन्होंने एक्स रे की खोज की थी. जबकि परमाणु क्रमांक संख्या 112 के तत्त्व कॉपरनिशियम [copernicium (Cn)] का नाम खगोलविद कोपर्निकस (Copernicus) के नाम पर रखा गया.
ज्ञातव्य हो कि डर्मस्टैडटियम [darmstadtium (Ds)] का पुराना नाम उनूननिलियम (Ununnilium), रोंटेजेनियम [roentgenium (Rg)] का पुराना नाम उनूनउनियम (Unununium) और कॉपरनिशियम [copernicium (Cn)] का पुराना नाम उनूनबियम (Ununbium) था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation