सरीबेगावान, ब्रूनेई : आसियान के विदेश मंत्रियों का 46वां सम्मेलन 2 जुलाई 2013 को सम्पन्न हुआ.
आसियान के विदेश मंत्रियों का 46वां सम्मेलन ब्रूनेई की राजधानी सरीबेगावान में 2 जुलाई 2013 को सम्पन्न हुआ. यह तीन दिवसीय सम्मेलन 30 जून को शुरू हुआ था. आशियान के 10 सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा अमेरिकी विदेशमंत्री जोन केरी, चीनी विदेशमंत्री वांग यी, जापान और दक्षिण कोरिया आदि अनेक देशों के विदेश मंत्री ने भी इसमें भाग लिया.
इस सम्मलेन के दौरान चीन और रूस के बीच वार्ता के साथ-साथ अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच तीन पक्षीय वार्ता भी की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation