इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख को हराकर चैंपियंस लीग का खिताब जीता. जर्मनी के म्यूनिख में 19 मई 2012 को खेले गए फाइनल मैच में चेल्सी ने बायर्न म्यूनिख को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया.
चेल्सी और बायर्न म्यूनिख के बीच चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं थीं. दूसरे हाफ में बायर्न के थॉमस मूलर ने 83वें मिनट में टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. चेल्सी के दिदिर ड्रोग्बा ने 88वें मिनट में गोल दाग कर चेल्सी को बराबरी दिलाई. फुल टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं. एक्सट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हो पाया, जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया.
चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में शूटआउट में पेनाल्टी किक लेने आए फिलिप लैम ने बायर्न को 1-0 की बढ़त दिला दी. चेल्सी के लिए पहली पेनाल्टी लेने आए जुआन माटा को बायर्न के गोलकीपर मैनुअल नुएर ने गोल करने से रोक दिया. इसके बाद मारियो गोमेज ने बायर्न की बढ़त को दोगुना कर दिया. डेविड लुइस ने चेल्सी के पहला गोल दाग अंतर को 2-1 किया. बायर्न के लिए नुएर ने लगातार तीसरा गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया. फ्रैंक लेंपार्ड ने चेल्सी के लिए दूसरा गोल किया. इसके बाद बायर्न के लिए इविका ओलिक पेनाल्टी चूक गए, जिसके बाद एश्ले कोल ने गोल कर चेल्सी को 3-3 से बराबरी दिलाई. अंतिम पेनाल्टी लेने आए बास्टियन श्वेंसटाइगर भी गोल करने से चूक गए, जिसके बाद दिदिर ड्रोग्बा ने निर्णायक गोल दाग चेल्सी को 4-3 से जीत दिला दी.
ज्ञातव्य हो कि इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी का चैंपियंस लीग 2012 में जीत, प्रथम चैंपियंस लीग जीत है. बायर्न म्यूनिख चैंपियंस लीग का चार बार विजेता रह चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation